Truth of an engineer

इंजीनियर की विशेषताएँ

1...उसे अपने विषय छोड़कर बाकी सारे विषय आसान लगते हैं।👏👏👏
  
2...उसमें इतनी शक्ति होती है कि वो सवा नौ बजे जागने के बाद साढ़े नौ बजे क्लास में हाजिर हो जाता है।👌👌👌

3...जीन्स और टी शर्ट इंजीनियर के लिए नेशनल यूनिफॉर्म है और मैगी राष्ट्रीय खाद्य।😜😜😜😜

4...सामान्य इंसान टूटी हुई वस्तु को जोड़ता है लेकिन इंजीनियर पहले अच्छी वस्तु को तोड़ता है और फिर उसे जोड़ता है।😝😝😝😝

5...पेट्रोल और सोने के भाव कितने ही बढ़ जाएँ तो भी इंजीनियर को उसकी चिंता नहीं होती लेकिन झेरॉक्स पच्चीस पैसे बढ़ जाए तो उसकी खोपड़ी सटक जाती है।😡😡😡😡

7...इंजीनियर को प्रॉब्लम सॉल्व करना बेहद पसंद है लेकिन जहाँ प्रॉब्लम ना हो वहाँ प्रॉब्लम क्रिएट कर वो सॉल्व करेगा।😩😩😩😩

8...इंजीनियर पूरे साल का अभ्यास सिर्फ एक रात में ही कर लेता है।😎😎😎😎

9...इंजिनीयर को कुछ भी समझता नहीं, ये सिर्फ इंजीनियर ही जानता है।😇😇😇😇😇😇😇

10...इंजीनियर रात में कभी भी सोता नहीं और सुबह कभी भी जल्दी जागता नहीं।😆😆😆😆😆😆

11...इंजीनियर एकदम निष्पाप और भोला भाला सिर्फ अपने माता पिता के सामने ही रहता है।😌😌😌😌😌

12...इंजीनियर से कभी वादविवाद करने के चक्कर में ना पड़ें क्योंकि उससे वादविवाद करना मतलब अपने ही गाल पर बैठे मच्छर को तमाचा मारकर मारने के समान है।
Bolo jay engineer

Post a Comment

0 Comments